पीएम सूर्यघर सोलर रूफटॉप: एक राष्ट्रीय आवश्यकता
पीएम सूर्यघर सोलर रूफ टॉप योजना दिनों दिन लोकप्रिय होती जा रही है। केंद्र सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना की सफलता का कारण है; एक नेशनल पोर्टल पर ही उपभोक्ता, वेंडर, विद्युत विभाग, विद्युत वितरण कंपनी एवं राज्य सरकार को शामिल कर सभी के दायित्वों का पारदर्शितापूर्वक निर्धारण करना। इस प्रकार आवेदन से लेकर सोलर रूफ टॉप की कमीशनिंग एवं अनुदान राशि के भुगतान तक की प्रक्रिया समयबद्ध और जिम्मेदारी के साथ पूर्ण की जाती है। सरकार ने मार्च 2027 तक एक करोड़ घरों को इस योजना से जोड़ने का लक्ष्य रखा है इसके सापेक्ष अब तक चालू हुए सोलर रूफ टॉप संयंत्रों की संख्या लगभग 10 लाख हो चुकी है। यह ऐसी किसी सरकारी योजना की शानदार प्रगति दर्शाती है जिसमें पब्लिक निवेश और सहभागिता शामिल हो। जहां देश की ऊर्जा उत्पादन में क्लीन और ग्रीन विद्युत का योगदान बढ़ रहा है वहीं उपभोक्ता को उसके विद्युत बिल खर्चे में काफी कमी भी दिखाई दे रही है। इसके अलावा विद्युत निर्माता बनने का गौरवमयी भाव भी उपभोक्ता के मन में विकसित होता है। उसके दैनिक उपभोग से अधिक बनी बिजली ग्रिड में स्वतः ट्रांसफर हो जाती है। चीन ने सौर ...